‘इमरजेंसी’ डायरेक्ट कर पछताईं कंगना, क्यों बोलीं- OTT पर रिलीज करनी चाहिए थी फिल्म

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में ‘इमरजेंसी’ से रिलेटेड विवादों पर खुल कर बात की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनसे क्या-क्या गलतियां हुई हैं. वो कहती हैं उन्हें फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा एक और बड़ी गलती फिल्म को थिएटर में रिलीज करना है.

लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे सर्टिफिकेट देने में काफी वक्त लगाया. CBFC के कट लगाने के बाद यह फिल्म अब 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की रोल निभाया है.

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में ‘इमरजेंसी’ से रिलेटेड विवादों पर खुल कर बात की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनसे क्या-क्या गलतियां हुई हैं. वो कहती हैं उन्हें फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा एक और बड़ी गलती फिल्म को थिएटर में रिलीज करना है.

‘थिएटर में फिल्म रिलीज करने का फैसला गलत था’

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि वो फिल्म रिलीज होने में देरी से डरी हुई थीं. क्योंकि CBFC ने इसे महीनों तक सर्टिफिकेट नहीं दिया था. कंगना आगे कहती हैं ‘ फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का डिसीजन गलता था. मुझे लगता है OTT पर बेहतर डील मिल सकती थी. फिल्म को सेंसरशिप से भी नहीं गुजरना पड़ता और मेरी फिल्म पर CBFC का कोई कट भी नहीं लगता. मुझे ये भी नहीं पता था कि CBFC फिल्म से क्या-क्या हटाएगा.

‘फिल्म खुद डायरेक्ट नहीं करनी चाहिए थी’

कंगना कहती हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने के दौरान कई और गलतियां भी कीं. फिल्म बनाने में जो पहली गलती मैंने की वो इसे खुद डायरेक्ट करना है. मुझे लगा था कि देश में अभी कांग्रेस की सरकार नहीं है. इससे पहले मैंने फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ के बारे में भी बात की थी. उस फिल्म को आज तक किसी ने नहीं देखा है. और बाद में उन्होंने सारे प्रिंट जला दिये.

इसके अलावा किसी ने भी इंदिरा गांधी पर फिल्में नहीं बनाईं. इमरजेंसी देखकर आज की जनरेशन यह सोच कर हैरान हो जाएगी कि वो ऐसी कैसे हो सकती हैं. आखिरकार, वो तीन बार पीएम बनीं. ऐसे में मैंने चीजों को कम आंका और सोचा कि आपातकाल पर फिल्म बनाकर मैं बच जाऊंगी.

इमरजेंसी में कंगना ने पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. इस फिल्म में आपातकाल के दौरान हुई घटनाओं और इंदिरा गांधी के कार्यकाल के अंतिम कुछ वर्षों को दिखाया गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags : Emergency | Bollywood Updates | Entertainment Updates | Celebrity Updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *