IND vs ENG 3rd T20I Highlights: इन 5 कारणों से हारी भारतीय टीम

IND vs ENG 3rd T20I Highlights: जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत का स्वाद चख लिया है. उसे यह सफलता राजकोट मैच में मिली है. सीरीज का यह तीसरा मैच मंगलवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि अब भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
IND vs ENG 3rd T20I Highlights: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड टीम ने 26 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि अब भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम (England Team) ने 172 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की हार के 5 बड़े कारण रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
शमी नहीं छोड़ सके अपना असर (Shami could not leave his impact)
इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की एंट्री हुई थी. उन्होंने करीब 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की. मगर वो अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए. शमी के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया, जो जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने पिछले 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे और टीम को जीत दिलाई थी.मगर शमी तीसरे मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ सके.
सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए बिश्नोई (Bishnoi proved to be the most expensive)
भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की इस सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में जगह मिली, लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. तीनों मैच में बिश्नोई ने सिर्फ एक ही विकेट लिया, वो भी तीसरे टी20 में. राजकोट में हुए इस टी20 मैच में बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए.
रवि बिश्नोई ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वो सबसे ज्यादा महंगे रहे. उन्होंने 11.50 के बेहद खराब इकोनॉमी रेट से 46 रन लुटाए. उनके ओवर्स में इंग्लिश बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 5 छक्के जमाए. जबकि 2 चौके जड़े. बिश्नोई का यह मंहगा स्पेल हार का एक बड़ा कारण साबित हुआ है. यदि वो आधे रन लुटाते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
टॉप ऑर्डर फ्लॉप शो रहा बड़ा कारण (Top order flop show was the main reason)
गेंदबाजी के बाद पूरा जिम्मा भारतीय बैटिंग पर था, लेकिन टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 31 रनों के स्कोर पर ही संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के विकेट गंवा दिए. संजू 3 रन और अभिषेक 24 रन बनाकर आउट हुए.
मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ाया (Middle order also faltered)
टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद फैन्स की पूरी उम्मीदें मिडिल ऑर्डर से बंध गई थीं. मगर यहां भी निराशा ही हाथ लगी. एक के बाद एक गिरते विकेट के चलते मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया. तिलक वर्मा 18, छठे नंबर पर आए वॉशिंगटन सुंदर 6, सातवें नंबर पर आए अक्षर पटेल 15 रन बनाकर चलते बने.
सूर्या-संजू लगातार हो रहे फ्लॉप (Surya-Sanju are continuously flopping)
बैटिंग में कप्तान सूर्या (Captain Surya) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का लगातार फ्लॉप शो जारी है. सूर्या पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे. इसके बाद लगातार 2 मैचों में 12 और 14 रन बनाए. दूसरी ओर संजू हैं, जो ओपनिंग में मोर्चा संभालते हैं. ऐसे में उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहती है.
Tags: England tour of India 2025 | Team India | Sanju Samson | Suryakumar Yadav | IND vs ENG 3rd T20I Highlights