WPL 2025 का शेड्यूल जारी, 4 शहरों में 5 टीमों के बीच खेले जाएंगे 22 मैच; 14 फरवरी से शुरुआत

WPL 2025 Schedule: महिला प्रीमियर लीग 2025 यानी WPL 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा.

Womens Premier League 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट कुल चार शहरों में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग 2025 में पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच होंगे.

इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा, जो वड़ौदरा में होगा. वहीं फाइनल मैच मुंबई में होगा. टूर्नामेंट के लिए चार शहर वड़ौदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु होंगे.

नए बने बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु में शिफ्ट होगा, जहां कुल 8 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद लखनऊ के टूर्नामेंट की धूम होगी, जहां 4 मैच होंगे. फिर अंतिम पड़ाव में टूर्नामेंट मुंबई पहुंचेगा. मुंबई में नॉकआउट (एलिमिनेटर और फाइनल) सहित चार मैच होंगे.

बेंगलुरु में पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. फिर लखनऊ में पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच में होगा. वहीं मुंबई के आखिरी चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. बता दें कि बेंगलुरु में टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 8 मैच होंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सिंगल हेडर होंगे यानी एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा.

बता दें कि पिछले सीजन यानी WPL 2024 के सभी 22 मैच सिर्फ दो शहरों में खेले गए थे, जिसमें बेंगलुरु और दिल्ली शामिल था. इस बार टूर्नामेंट का दायरा बढ़ाने की कोशिश की गई है, जिसके चलते कुल 4 शहरों का चुनाव किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि 2023 में खेला गया पहला सीजन मुंबई के सिर्फ दो वेन्यू पर ही खेला गया था.

WPL 2025 का पूरा शेड्यूल यहां देखें

Tags : BCCI | WPL 2025 | Womens Premier League 2025 | WPL 2025 Schedule

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *