अयोध्या कैसे दे रही देश की आर्थिक तरक्की में योगदान? सीएम योगी ने समझाया

सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या में इस साल पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या 16 करोड़ के पार पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि अयोध्या देश के आर्थिक विकास में हजारों करोड़ रुपये का योगदान दे रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल 16 करोड़ को पार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर एक श्रद्धालु औसतन अयोध्या यात्रा पर पांच हजार रुपये भी खर्च करता है तो देश के आर्थिक विकास में एक साल में अयोध्या करीब 80 हजार करोड़ रुपये का योगदान दे रही है.
‘धर्मसंसद’ में सीएम योगी ने कहा, “अयोध्या में आज 4 लेन, 6 लेन की सड़कें, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 24 घंटे बिजली है. देश की पहली सोलरसिटी के रूप में भी सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या जगमगा रही है. वहां जितनी भी लाइट, स्ट्रीट लाइट या घर की लाइट होती हैं, सब सोलर लाइट से ही जलती हैं. रामजी की पैड़ी इतनी भव्य और दिव्य हो. ये दर्शन पहले नहीं होते थे. बहुत कुछ अयोध्या में इस दौरान लोगों ने देखा है. स्वाभाविक रूप से आज की अयोध्या और वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जो 2016 में 2 लाख 35 हजार थी, वो इस वर्ष 16 करोड़ को पार कर रही है. अनुमान करिए इस संख्या में कितना अंतर है.”
सीएम योगी ने समझाया अयोध्या का योगदान
उन्होंने कहा, “ये लोग किसी भी बहाने अयोध्या आए हों. मैं मानता हूं कि ये लोग देश के अंदर एयर टिकट, ट्रेन का टिकट, बस या टैक्सी से आए होंगे. होटल या रेस्टोरेंट या सरकारी व्यवस्था में रुके होंगे. कुछ खाया होगा, कुछ मंदिर में चढ़ाया भी होगा तो अगर मैं औसतन पांच हजार रुपये एक व्यक्ति का खर्च मान लूं तो मानकर चलिए केवल अयोध्या देश के आर्थिक विकास में एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये का योगदान दे रही है. ऐसे ही काशी का है और ऐसे ही प्रयागराज का है.”
जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वो… सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि जो भी अयोध्या में आ रहा है, एक नई अयोध्या का दर्शन कर रहा है. उसे त्रेता युग का स्मरण आ रहा है कि भगवान राम के समय ऐसी अयोध्या रही होगी. जो हमारे शास्त्रों में उल्लेख है. कोई सोचता था 2014 से पहले कि अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे. कोई नहीं सोचता था. आज जो ये लोग बोलते हैं कि भगवान राम तो हमारे भी हैं, यही लोग उन्हें मिथक बताते थे. भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करते थे. रामसेतु को तोड़ने का आदेश करते थे. ये वही लोग हैं.
TOPICS: Yogi Adityanath | Ayodhya | Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya |
Mahakumbh 2025