हो गया कंफर्म! इस दिन लॉन्च होगी Realme 14 Pro सीरीज, कलर से लेकर फीचर्स तक हुए लीक

Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ 5G Launch Date Confirmed: भारत में Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ 5G की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेटा का खुलासा कर दिया है.
चीनी कंपनी की ये सीरीज पिछले साल आई Realme 13 Pro सीरीज को रिप्लेस करेगी. इस सीरीज में दोनों फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा है. हालांकि, फोन के फीचर्स में अंतर देखने को मिल सकता है.
कंपनी ने इस सीरीज के लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया है. इसके साथ ही फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं. इसके कलर वेरिएंट्स की डिटेल्स भी कंपनी ने कंफर्म कर दिया है.
कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म की है. पोस्ट के मुताबिक, इस सीरीज को अगले सप्ताह 16 जनवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.रियलमी की ये मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज यूनीक पर्ल डिजाइन के साथ आएगी.
इन दोनों फोन में IP69, IP68 और IP66 वाटर और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आएंगे. कंपनी ने जो वीडियो शेयर किया है, इसके मुताबिक, यह सीरीज क्वाड 3D कर्व्ड डिस्प्ले को सपोर्ट करेगी. इसका प्रो प्लस मॉडल Suede Grey, Jaipur Pink और Bikaner Purple कलर ऑप्शन के साथ आएगा.